खबर के अनुसार लुधियाना में जिन दो डेंगू मरीजों की मौत हुए हैं, इसमें करतार नगर के रहने वाले 57 वर्षीय मरीज और बस्ती जोधेवाल के रहने वाले 41 वर्षीय पुरुष मरीज शामिल हैं। इसतरह से डेंगू ने अबतक जिले में 13 वक्तियों की जान ले चूका हैं।
वहीं रविवार को जिले में डेंगू के 10 नए मरीजों की पुष्टि हुई हैं, उनमे से 7 मरीज लुधियाना के शहरी इलाकों के रहने वाले हैं। जबकि ग्रामीण इलाकों से भी तीन डेंगू संक्रमित मरीज की पहचान की गई हैं। इसतरह से डेंगू शहर से लेकर गांव तक फैल चूका हैं।
आपको बता दें की लुधियाना में डेंगू के 123 एक्टिव केस हैं, जिनमे 100 मरीज शहरी इलाकों के रहने वाले हैं, जबकि 23 मरीज ग्रामीण इलाकों के हैं। इन सभी डेंगू संक्रमित मरीजों का इलाज लुधियाना के अलग-अलग अस्पतालों में किया जा रहा हैं।
0 comments:
Post a Comment