एक रिपोर्ट के मुताबिक इजराइल सैन्य ताकत के मामले में दुनिया के टॉप 20 देशों की सूचि में शामिल हैं। इजराइल अपनी सेना पर 23.4 बिलियन डॉलर खर्च करता हैं, इसके अलावे अमेरिका के द्वारा इजराइल को हर साल सैन्य सहायता मिलती हैं।
इजराइल की वायु सेना : इजराइली वायु सेना के पास 309 फाइटर ग्राउंड अटैक जेट हैं। जिसमे 196 F-16 जेट और 83 F-15 जेट मौजूद हैं। वहीं इजराइल के पास दुनिया के सबसे खतरनाक F-35 जेट मौजूद हैं, जिसकी संख्या 30 हैं। वहीं इजराइल के पास 43 अपाचे लड़ाकू हेलीकॉप्टर सहित 142 हेलीकॉप्टर भी हैं।
इजराइल की थल सेना : इजराइल के पास 2,200+ टैंक के साथ साथ 530 तोपखाने हैं। वहीं कई तरह की आधुनिक मिसाइल के साथ आधुनिक हथियार मौजूद हैं।
इजराइल की जल सेना : इजराइल की जल सेना के पास 49 गश्ती और तटीय लड़ाके और 5 पनडुब्बियाँ मौजूद हैं। वहीं कई तरह के आधुनिक मिसाइल और हथियार भी इजराइली नौसेना के पास मौजूद हैं।
नोट : बता दें की इजराइल एक परमाणु सम्पन्न देश हैं, वहीं आयरन डोम प्रणाली भी है, जो कम दूरी के रॉकेटों को हवा में नष्ट कर सकती है।
0 comments:
Post a Comment