लुधियाना : पंजाब में एक लाख रुपए जीतने का मौका

लुधियाना : पंजाब में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पंजाब में लोगों को एक लाख जितने का शानदार मौका मिल रहा हैं। यह मौका आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री सेहत बीमा योजना के लिए अपने आप को रजिस्टर कराकर प्राप्त कर सकते हैं। 

खबर के अनुसार पंजब में अगर कोई व्यक्ति 16 अक्तूबर से 30 नवंबर, 2023 तक आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री सेहत बीमा योजना के लिए अपने आप को रजिस्टर करता है तो दिवाली बंपर ड्रॉ  के तहत उसे एक लाख रुपये जितने का मौका मिलेगा। 

बता दें की पंजाब में ज्यादा से ज्यादा लोगों को आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री सेहत बीमा योजना का लाभ देने के लिए पंजाब राज्य स्वास्थ्य एजेंसी ने लकी ड्रॉ निकाला हैं। अगर आपने इस योजना में आवेदन नहीं किया हैं तो जल्द से जल्द आवेदन को पूरा करें। 

कितना मिलेगा पैसा : लकी ड्रॉ के तहत 10 विजेताओं का चयन किया जाएगा। इसमें पहला इनाम एक लाख रुपए, दूसरा इनाम 50,000 रुपए और तीसरा इनाम 25000 रुपए, चौथा इनाम 10000 रुपए, पांचवां इनाम 8000 रुपए, जबकि छठे से लेकर दसवां इनाम 5000 रुपए का होगा। यह ड्रॉ 4 दिसंबर 2023 को निकाला जाएगा।

आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री सेहत बीमा योजना : इस योजना के तहत लोगों को प्रति वर्ष 5 लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिलती है। 

ऐसे करें आवेदन : आप आयुष्मान ऐप या beneficiary.nha.gov.in वेबसाइट या फिर आशा वर्कर या सूचीबद्ध अस्पतालों से सम्पर्क कर आवेदन कर सकते हैं।

0 comments:

Post a Comment