राजकोट : ओखा-दिल्ली सराय सुपरफास्ट फेस्टिवल ट्रेन 1 नवंबर से

न्यूज डेस्क: रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ओखा-दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट फेस्टिवल ट्रेन चलाने का फैसला किया हैं। इसको लेकर रेलवे के द्वारा अधिसूचना जारी की गई हैं। साथ ही साथ आज से टिकटों की बुकिंग भी की जाएगी। 

खबर के अनुसार इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड-क्लास कोच होंगे। अगर आप इस ट्रेन से सफर करना चाहते हैं तो आप रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल पर जा कर ट्रेन का शेड्यूल चेक कर सकते हैं। 

इस ट्रेन का स्टॉपेज : यह ट्रेन दोनों दिशाओं में द्वारका, खंभालिया, जामनगर, हापा, राजकोट, सुरेंद्रनगर, विरमगाम, महेसाणा, उंझा, सिद्धपुर, पालनपुर, आबू रोड, फालना, मारवाड़, ब्यावर, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, दौसा, बांदीकुई, अलवर और रेवाडी स्टेशनों पर रुकेगी। 

ट्रेन नंबर 09523: ओखा-दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 31 अक्टूबर से 28 नवंबर तक हर मंगलवार को 10.00 बजे ओखा से खुलेगी और निर्धारित स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन 10.10 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुंचेगी।

ट्रेन नंबर 09524 : दिल्ली सराय रोहिल्ला-ओखा सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 1 नवंबर से 29 नवंबर तक हर बुधवार को 13.20बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला से खुलेगी और निर्धारित स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन 13.50 बजे ओखा पहुंचेगी। 

0 comments:

Post a Comment