नागपुर के रास्ते चलेगी हटिया-पुणे पूजा स्पेशल ट्रेन?
ट्रेन नंबर 02846 : हटिया-पुणे पूजा स्पेशल ट्रेन 01 नवंबर से 29 नवंबर तक हर बुधवार को हटिया से रात 9.30 बजे खुलेगी और राउरकेला रात 12.10 बजे, बिलासपुर सुबह 4.55 बजे, रायपुर प्रस्थान सुबह 6.30 बजे, नागपुर सुबह 11.25 बजे, भुसावल शाम 4.50 बजे एवं पुणे सुबह 2.45 बजे पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर 02845 : पुणे-हटिया पूजा स्पेशल ट्रेन 03 नवंबर से 01 दिसंबर तक हर शुक्रवार को पुणे से सुबह 10.45 बजे खुलेगी और भुसावल शाम 7.50 बजे, नागपुर सुबह 2.00 बजे, रायपुर सुबह 6.40 बजे, बिलासपुर सुबह 8.45 बजे, राउरकेला दोपहर 1.06 बजे एवं हटिया शाम 4.25 बजे पहुंचेगी।
ऐसे करें टिकट बुक : यात्रीगण रेलवे काउंटर या फिर IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल https://www.irctc.co.in/nget/train-search पर जा कर ऑनलाइन के द्वारा टिकट बुक कर सकते हैं। टिकटों की बुकिंग की जा रही हैं।
0 comments:
Post a Comment