सूरत के रास्ते चलेगी मुंबई सेंट्रल-काठगोदाम स्पेशल ट्रेन?
ट्रेन नंबर 09075 : मुंबई सेंट्रल-काठगोदाम सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 8 नवंबर से 29 नवंबर 2023 तक हर बुधवार को 11.00 बजे मुंबई सेंट्रल से प्रस्थान करेगी और सभी निर्धारित स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन 14.30 बजे काठगोदाम पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर 09076 : काठगोदाम-मुंबई सेंट्रल सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 9 नवंबर 2023 से लेकर 30 नवंबर 2023 तक हर गुरुवार को 17.30 बजे काठगोदाम से प्रस्थान करेगी और सभी निर्धारित स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन 20.55बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी।
इस ट्रेन का स्टॉपेज : यात्रा के दौरान यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, वलसाड, सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा, गंगापुर सिटी, हिंडौन सिटी, भरतपुर, अछनेरा, मथुरा, हाथरस सिटी, कासगंज, बदांयू, बरेली जंक्शन, बरेली सिटी, इज्जतनगर, बहेरी, किच्छा, लालकुआ और हलद्वानी स्टेशनों पर रुकेगी।
0 comments:
Post a Comment