खबर के अनुसार सुबह के समय धुंध और स्मॉग के चलते लुधियाना के साहनेवाल एयरपोर्ट पर लैंडिंग की समस्या लगातार आ रही है। जिसे देखते हुए फ्लाइट के शेड्यूल में बदलाव कर दिया गया हैं। एयरपोर्ट के द्वारा इसकी जानकारी भी दी गई हैं।
फ्लाइट की नई टाइमटेबल : आपको बता दें की अब नए शेड्यूल के मुताबिक सुबह में आने वाली फ्लाइट अब दोपहर 12.25 बजे हिंडन गाजियाबाद से आया करेगी और दोपहर 12.45 पर वापस हिंडन गाजियाबाद के लिए रवाना हो जाएगी।
दरअसल लुधियाना में सर्दी के सीजन के दौरान धुंध और कोहरा के कारण विजिबिलिटी बहुत कम रहती है और फ्लाइट को लैंडिंग में दिक्कत होती है। इसी को ध्यान में रखते हुए फ्लाइट की शेड्यूल में बदलाव करने का फैसला किया गया हैं।
फ्लाइट का किराया : लुधियाना से गाजियाबाद की फ्लाइट का किराया 999 रुपये से शुरू किया गया हैं। इसके किराए में फिलहाल वृद्धि नहीं की गई हैं। इसका किराया बढ़ेगा या नहीं, इसको लेकर सरकार ने अभी तक कोई फैसला नहीं किया हैं।
0 comments:
Post a Comment