खबर के अनुसार सीएम नीतीश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया है की पटना में पीएमसीएच और आईजीआईएमएस अस्पताल को वर्ल्ड क्लास बनाया जा रहा है। बहुत जल्द पांच अन्य अस्पतालों को भी बड़े स्तर पर विकसित किया जायेगा।
उन्होंने कहा बिहार में पांच बड़े मेडिकल कॉलेजों में बेड की संख्या बढ़ाकर 2500 की जाएगी। साथ ही कई आधुनिक सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके आने के पहले बिहार में सिर्फ छह मेडिकल कॉलेज अस्पताल थे, लेकिन अब इनकी संख्या 13 हो गयी है।
आपको बता दें की बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर करने के लिए राज्य के अन्य कई जिलों में नए मेडिकल कॉलेज बनाये जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की मानें तो बिहार में 15 नये सरकारी मेडिकल कॉलेज बनाने का काम चल रहा हैं।
पटना, नालंदा, दरभंगा समेत 5 मेडिकल कॉलेज होंगे विकसित?
इंदिरा गांधी ह्रदय रोग संस्थान, पटना।
नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल।
श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल मुजफ्फरपुर,
अनुग्रह नारायण मेडिकल कॉलेज अस्पताल गया,
दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल दरभंगा शामिल हैं।
0 comments:
Post a Comment