खबर के अनुसार पिछले साल की तुलना में इस साल पराली जलाने के मामले में 50 प्रतिशत की कमी आई हैं। लेकिन फिर भी लुधियाना, रूपनगर, अमृतसर, बठिंडा समेत कई शहरों की हवा खराब होने लगी हैं। जिससे लोगों को सांस से संबंधित परेशानी हो सकती हैं।
बता दें की इस समय लुधियाना और रूपनगर पंजाब का सबसे प्रदूषित शहर बन गया हैं। इस शहर की हवा सबसे खराब स्थिति में हैं। पंजाब के इन शहरों का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) खतरे के निशान को पार कर चूका हैं, जो की हेल्थ के लिए खतरनाक हैं।
वैज्ञानिकों की मानें तो 51 से 100 एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) को सेटिस्फेक्ट्री माना जाता है, लेकिन इससे ऊपर की हवा सेहत के लिए अच्छी नहीं मानी जाती। हालांकि पंजाब के कई शहरों की एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) इस लेवल को पार कर गया हैं।
इन शहरों की हवा सबसे खराब?
लुधियाना का औसतन AQI 147 और अधिकतम AQI 274
रूपनगर का औसतन AQI 147 और अधिकतम AQI 274
अमृतसर का औसतन AQI 131 और अधिकतम AQI 193
बठिंडा का औसतन AQI 121 और अधिकतम AQI 304
जालंधर का औसतन AQI 134 और अधिकतम AQI 234
0 comments:
Post a Comment