बक्सर : बिहार में दो हजार शिक्षकों की सैलरी कटी, 22 हुए सस्पेंड

बक्सर : बिहार के सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षकों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पिछले चार महीने के अंदर केके पाठक के आदेश पर राज्य में दो हजार शिक्षकों की सैलरी काट दी गई हैं। साथ ही साथ 22 टीचरों को सस्पेंड कर दिया गया हैं। 

खबर के अनुसार इसके अलावे बिहार के अलग-अलग जिलों में 17 शिक्षकों को बर्खास्त भी किया गया हैं। बता दें की बिना सूचना के स्कूल से गायब रहने वाले इन शिक्षकों पर ये कार्रवाई की गई हैं। जिससे राज्य के सभी जिलों में हड़कंप मच गया हैं।

बता दें की शिक्षा विभाग के एसीएस केके पाठक द्वारा सरकारी स्कूलों की व्यवस्था को ठीक करने के लिए लगातार सख्त फैसले लिया जा रहा हैं। साथ ही साथ सरकारी स्कूलों में टीचरों के साथ साथ छात्र-छात्राओं की उपस्थिति पर भी नजर रखी जा रही हैं। 

विभाग के आदेश के बाद राज्य के सभी जिलों में टीचरों की उपस्थिति को लेकर लगातार जांच चल रही हैं। इसको लेकर विभाग के द्वारा एक टीम भी गठित की गई हैं, जो टीचरों पर नजर बनाएं हुए हैं। वहीं जो छात्र स्कूल नहीं आते हैं उनका भी नाम काटा जा रहा हैं।

0 comments:

Post a Comment