सावधान ! लुधियाना में मिले 10 से ज्यादा डेंगू मरीज

न्यूज डेस्क: पंजाब के लुधियाना में डेंगू का प्रकोप तेजी के साथ बढ़ रहा हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे के अंदर लुधियाना के अलग-अलग इलाकों से डेंगू के 10 से ज्यादा संक्रमण मरीज मिले हैं। जिससे लोगों की परेशानियां बढ़ने लगी हैं। 

खबर के अनुसार लुधियाना में प्रतिदिन डेंगू मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही हैं। कई मिडिया रिपोर्ट्स की मानें तो लुधियाना में 50 से अधिक पॉजिटिव मरीज आए हैं परंतु स्वास्थ्य विभाग अपनी रिपोर्ट में सिर्फ 10 पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि की है। 

वहीं स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक वर्तमान में जिले में 67 एक्टिव मरीज हैं, जिनका इलाज जिले के अलग-अलग अस्पतालों में किया जा रहा हैं। इसतरह से डेंगू लुधियाना के लोगों को अपनी चपेट में ले रहा हैं, ऐसे में लोगों को मच्छरों से सावधान रहने की जरूरत हैं। 

बता दें की सरकार द्वारा डेंगू की गाइडलाइन में हर पॉजिटिव संदिग्ध मरीज के घर के आसपास फोकल स्प्रे करने के निर्देश हैं। लेकिन पिछले कई दिनों से कई इलाकों में फोकल स्प्रे नहीं किया जा रहा हैं। वहीं स्वास्थ्य विभाग के पास डीजल तथा मिट्टी के तेल का स्टॉक भी खत्म है।

0 comments:

Post a Comment