राजकोट, वडोदरा, सूरत से यूपी-बिहार के लिए 5 नई ट्रेनें

न्यूज डेस्क: दिवाली-छठ के मौके पर रेलवे ने राजकोट, वडोदरा, सूरत से यूपी-बिहार के लिए 5 नई ट्रेनें चलाने की घोषणा की हैं। ये ट्रेनें पूजा स्पेशल ट्रेन के रूप में चलेगी। इसको लेकर रेलवे के द्वारा दिशा निर्देश भी जारी कर दिया गया हैं। आप रेलवे की वेबसाइट पर जा कर इन ट्रेनों में टिकट बुक कर सकते हैं।

राजकोट, वडोदरा, सूरत से यूपी-बिहार के लिए 5 नई ट्रेनें?

ट्रेन नंबर 09045 : यह स्पेशल ट्रेन 3 नवंबर से 24 नवंबर तक हर शुक्रवार उधना से 8.35 बजे चलेगी और अगले दिन 10.05 बजे पटना पहुंचेगी।

ट्रेन नंबर 09117 : यह स्पेशल ट्रेन 3 नवंबर से 24 नवंबर तक हर शुक्रवार सूरत से 6.00 बजे चलेगी और अगले दिन 8.40 बजे सूबेदारगंज पहुंचेगी।

ट्रेन नंबर 09075 : यह स्पेशल ट्रेन 8 नवंबर से 29 नवंबर तक हर बुधवार 11.00 बजे मुंबई सेंट्रल से चलेगी और अगले दिन 14.30 बजे काठगोदाम पहुंचेगी।

ट्रेन नंबर 09097 : यह एसी स्पेशल ट्रेन 12 नवंबर से 26 नवंबर तक हर रविवार 21.50 बजे बांद्रा टर्मिनस से चलेगी और मंगलवार को 8.35 बजे जम्मू तवी पहुंचेगी।

नोट : बता दें की ये सभी ट्रेनें गुजरात के कई शहरों से होते हुए यूपी-बिहार के कई शहरों से गुजरेगी। आप IRCTC की वेबसाइट से ट्रेनों का शेड्यूल चेक कर लें।

0 comments:

Post a Comment