राजकोट से द्वारका, सोमनाथ, अहमदाबाद, सूरत के लिए चलेगी 150 बसें

न्यूज डेस्क: गुजरात के राजकोट से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक दिवाली के मौके पर लोगों को यात्रा करने में किसी तरह की परेशानी न हो इसी को ध्यान में रखते हुए राजकोट से द्वारका, सोमनाथ, अहमदाबाद, सूरत के लिए 150 बसें चलाने का फैसला किया गया हैं।

खबर के अनुसार राजकोट एसटी विभाग 5 नवंबर 2023 से द्वारका, सोमनाथ, अहमदाबाद, सूरत आदि रूट्स पर इन अतिरिक्त बसों का संचालन करेगी। इससे यात्रियों को यात्रा करने में आसानी होगी। साथ ही साथ यात्री को आसानी से सीट मिल जायेगा। 

बता दें की त्यौहारों के दिनों में बड़ी संख्या में लोग राजकोट से द्वारका, सोमनाथ, अहमदाबाद, सूरत की यात्रा करते हैं जिससे बसों में भारी भीड़ देखने को मिलती हैं। लेकिन अब अतिरिक्त बसों के संचालन से यात्रियों को यात्रा करना आसान हो जायेगा। 

दरअसल इससे पहले भी राजकोट एसटी विभाग द्वारा सातवीं-आठवीं के दौरान अतिरिक्त बसें चलाई गई थीं। अब दिवाली के मौके पर भी 150 अतिरिक्त बसें चलाई जाएगी। 5 नवंबर 2023 से इन बसों का संचालन शुरू कर दिया जायेगा।

0 comments:

Post a Comment