PGCIL में Officer Trainee के 20 पदों पर भर्ती

न्यूज डेस्क: PGCIL में Officer Trainee के 20 पदों पर भर्ती निकली हैं। इसके लिए Powergrid Corporation of India Limited (PGCIL) के द्वारा नोटिश जारी किया गया हैं। इच्छुक उम्मीदवार प्रकाशित नोटिफिकेशन को पढ़ें और दिए गए दिशा निर्देशों के अनुसार आवेदन करें।

पद का नाम : Officer Trainee

पदों की संख्या : कुल 20 पद। 

योग्यता : इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की योग्यता पदों के अनुसार  CA, Graduate डिग्री आदि निर्धारित किया गया हैं। 

आवेदन शुल्क : GEN, OBC, EWS के लिए आवेदन शुल्क 500/- रुपया, जबकि SC, ST, ESM, PWD के लिए कोई शुल्क नहीं। 

आयु सीमा : इन पदों पर आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष निर्धारित किया गया हैं। 

आवेदन प्रक्रिया : आप Powergrid Corporation of India Limited (PGCIL) की वेबसाइट पर जा कर नोटिश को पढ़ें और आवेदन करें। 

आधिकारिक वेबसाइट : https://www.powergrid.in

आवेदन करने की अंतिम तिथि : 13 नवंबर 2023

वेतनमान : 40000-160000/- रुपया प्रतिमाह। 

0 comments:

Post a Comment