बिहार के बक्सर में 2 नवंबर को लगेगा रोजगार मेला

न्यूज डेस्क: बिहार में नौकरी की तलाश कर रहे बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के बक्सर में 2 नवंबर को रोजगार मेला का आयोजन किया जायेगा। इसको लेकर दिशा निर्देश जारी कर दिया गया हैं।

खबर के अनुसार 02 नवंबर को आईटीआई परिसर के संयुक्त श्रम भवन बक्सर में एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन किया जायेगा। इच्छुक उम्मीदवार अपने सभी दस्तावेजों के साथ इस मेला में उपस्थित होकर नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। 

बता दें की इस रोजगार मेला में दसवीं, इंटर, ग्रेजुएट पास युवा को अलग-अलग करीब 50 पदों पर भर्ती की जाएगी। इस मेला में उपस्थित होने के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 वर्ष से अधिक निर्धारित किया गया हैं। इंटरव्यू के आधार पर युवाओं का चयन होगा।

वहीं, इन पदों पर चयनित युवाओं को 16 हजार रुपया प्रतिमाह का वेतन दिया जायेगा। अगर आप नौकरी करना चाहते हैं तो तो आप 2 नवंबर को सुबह 10 बजे से आईटीआई परिसर के संयुक्त श्रम भवन बक्सर में उपस्थित हो सकते हैं।

0 comments:

Post a Comment