सावधान! लुधियाना में डेंगू के 10 नए मरीजों की पुष्टि

न्यूज डेस्क : पंजाब के लुधियाना में रहने वाले लोग सावधान हो जाएं, क्यों की यहां डेंगू का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक हर दिन लुधियाना जिले के अलग-अलग इलाकों से नए डेंगू मरीज मिलने की पुष्टि हो रही हैं।

खबर के अनुसार पिछले 24 घंटे के अंदर लुधियाना जिले में डेंगू के 10 नए मरीजों के मिलने की पुष्टि हुई हैं। जिसमे से पांच मरीज लुधियाना के शहरी इलाकों के रहने वाले हैं। जबकि ग्रामीण इलाकों से भी पांच नए डेंगू मरीज मिलने की पुष्टि की गई हैं।

बता दें की लुधियाना जिले में फिलहाल डेंगू के 75 एक्टिव केस हैं, जिनका राज्य के अलग-अलग अस्पतालों में इलाज किया जा रहा हैं। जिनमें 59 केस लुधियाना जिले के शहरी इलाकों से संबंधित हैं। वहीं, 16 केस ग्रामीण इलाकों से संबंधित हैं।

डेंगू से सावधान रहें। 

अपने घर के आस-पास बारिश का पानी जमने न दें। 

रात में सोते समय घर के सभी लोग मच्छरदानी लगाकर सोये। 

डेंगू के मच्छर हमेशा साफ़ पानी में पनपते हैं इसलिए पानी की टंकी, बाल्टियों, कूलर, गमलों आदि में पानी जमने न दें।

0 comments:

Post a Comment