अहमदाबाद में 6 जनवरी से लगेगा पुस्तक मेला

न्यूज डेस्क: गुजरात के अहमदाबाद में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक गुजरात के अहमदाबाद में 6 जनवरी से पुस्तक मेला का आयोजन किया जायेगा। इसको लेकर दिशा निर्देश जारी कर दिया गया हैं।

खबर के अनुसार यह पुस्तक मेला 6 से 12 जनवरी तक गुजरात यूनिवर्सिटी ग्राउंड में आयोजित होगा। साथ ही साथ इस पुस्तक मेले में कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम और गतिविधियाँ भी आयोजित की जाएंगी। इसकी तैयारी की जा रही हैं। 

अगर आप किताब पढ़ने के शौकीन हैं तो आप 6 से 12 जनवरी तक गुजरात यूनिवर्सिटी ग्राउंड में आयोजित होने वाले पुस्तक मेला में उपस्थित हो सकते हैं। इसको लेकर सभी लोगों के लिए अधिसूचना जारी किया गया हैं, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग उपस्थित हो सके। 

वहीं, गुजरात के अहमदाबाद में अंतर्राष्ट्रीय पतंग महोत्सव 8 से 13 जनवरी तक साबरमती रिवरफ्रंट पर आयोजित किया जाएगा। अगर आप अंतर्राष्ट्रीय पतंग महोत्सव में जाना चाहते हैं तो आप 8 से 13 जनवरी तक साबरमती रिवरफ्रंट पर जा सकते हैं।

0 comments:

Post a Comment