मौसम विभाग के अनुसार पंजाब के ज्यादातर जिलों के लिए कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही साथ दिन में शीतलहर चलने की संभावना जताई गई हैं। लुधियाना समेत पंजाब के लोगों को अभी तीन से चार दिन ठंड से राहत मिलने वाली नहीं हैं।
आपको बता दें की पंजाब के लुधियाना, अमृतसर, तरनतारन, कपूरथला और जालंधर जिले में कोल्ड-डे का रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं अन्य जिलों में भी ऑरेंज अलर्ट जारी हैं। ऐसे में लोगों को अभी ठंड से सावधान रहने के निर्देश दिए गए हैं।
मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो लुधियाना में आज कोल्ड डे रहेगा। जिससे की लोगों को कनकनी और ठिठुरन का सामना करना पड़ेगा। वहीं सुबह के समय सड़कों पर धुंध और कोहरे की स्थिति बनी रहेगी। जबकि यहां का तापमान 7 से 13 डिग्री के बीच रहेगा।
0 comments:
Post a Comment