चक्रवाती तूफान : बिहार के 12 जिलों में होगी बारिश

न्यूज डेस्क: आज बंगाल की खाड़ी से उठे रेमल चक्रवर्ती तूफान बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल के तट से टकराने वाला है। जिसके असर से बिहार के कुछ जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती हैं। इसको लेकर अलर्ट जारी किया गया हैं। 

खबर के अनुसार इस तूफान के असर से बिहार के भागलपुर, जमुई, बांका, मुंगेर, सहरसा, खगड़िया, कटिहार, मधेपुरा, अररिया, पूर्णिया, सुपौल और किशनगंज जिले में बारिश होने की संभावना दिखाई दे रही हैं। कुछ स्थान पर तेज हवाएं भी चल सकती हैं।

बता दें की चक्रवातीय तूफान रेमल 26 मई की रात बांग्लादेश और बंगाल से पार कर जाएगा। इस दौरान हवा की गति 110 से 120 किमी प्रति घंटा होगी। हालांकि इसका असर बिहार पर ज्यादा देखने को नहीं मिलेगी। लेकिन बिहार के तापमान में गिरावट आएगी। 

बिहार में 26 मई को इसका आंशिक असर पूर्वी और पूर्वी मध्य भाग पर थोड़ा बहुत देखने को मिलेगा। इसके असर से तेज हवाएं चल सकती हैं और मध्यम स्तर की बारिश हो सकती हैं। जिससे बिहार के लोगों को भीषण गर्मी से थोड़ी राहत महसूस होगी।

0 comments:

Post a Comment