अहमदाबाद में 140 करोड़ से बनेगा पुलिस ट्रेनिंग स्कूल

न्यूज डेस्क: गुजरात के अहमदाबाद में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक अहमदाबाद में 140 करोड़ रुपये की लागत से पुलिस ट्रेनिंग स्कूल का निर्माण किया जायेगा। इसको लेकर तैयारी की जा रही हैं।

खबर के अनुसार अहमदाबाद का साबरमती सेंट्रल 140 करोड़ की लागत से अत्याधुनिक प्रशिक्षण केंद्र बनने जा रहा है। इस केंद्र में कांस्टेबल से लेकर डीवाईएसपी स्तर तक के पुलिस कर्मचारियों को प्रशिक्षण देने की पूरी व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी।

बता दें की यह ट्रेनिंग सेंटर 45 एकड़ में बनाया जाएगा। जिमे पहले चरण में 20 एकड़ जबकि दूसरे चरण में 25 एकड़ को कवर किया जाएगा। यहां ओलंपिक स्तर के खेल और परेड ग्राउंड का भी निर्माण किया जायेगा। जल्द ही निर्माण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

डीएसपी जेएम यादव ने जानकारी देते हुए बताया है कि अहमदाबाद के साबरमती जेल के अंदर भारत का सबसे आधुनिक ट्रेनिंग सेंटर बनने जा रहा है। यह काम दो साल में पूरा हो जायेगा। यहां हर स्तर के पुलिस कर्मी प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे।

0 comments:

Post a Comment