सोते समय 2 चम्मच इसबगोल खाने से दूर होंगे 5 रोग

हेल्थ डेस्क: इसबगोल की भूसी में विटामिन बी12, जिंक, आयरन, मैग्नीशियम, फाइबर की मात्रा भरपूर होती हैं। जिसके कारण इसबगोल के सेवन से शरीर सेहतमंद रहता हैं। साथ ही साथ पेट से संबंधित कई तरह की बीमारियां भी दूर हो जाएगी। 

सोते समय 2 चम्मच इसबगोल खाने से दूर होंगे 5 रोग?

1 .इसबगोल में फाइबर की मात्रा सबसे अधिक होती हैं। जिसके कारण 2 चम्मच इसबगोल खाने से कब्ज की समस्या से छुटकारा मिल जायेगा। 

2 .सोते समय 2 चम्मच इसबगोल खाते हैं तो सुबह के समय पेट अच्छी तरह से साफ हो जायेगा और कब्ज-गैस की समस्या नहीं होगी। 

3 .वजन घटाने के लिए भी इसबगोल फायदेमंद हो सकता है। सोते समय 2 चम्मच इसबगोल खाते हैं तो कोलेस्ट्रॉल संतुलित रहेगा। 

4 .एनसीबीआई की रिसर्च के मुताबिक, इसबगोल भूसी का सेवन बवासीर के दौरान होने वाले रक्तस्राव को कम कर सकता है।

5 .इसबगोल डायरिया या दस्त रोकने में भी बेहद फायदेमंद है। इसके सेवन से डायरिया या दस्त आदि की समस्या दूर हो जाएगी।

0 comments:

Post a Comment