अहमदाबाद के इस मार्ग में लगेंगे 1500 CCTV कैमरे

न्यूज डेस्क: गुजरात के अहमदाबाद में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक अहमदाबाद के रथयात्रा मार्ग पर दरियापुर, शाहपुर, कालूपुर, जमालपुर और करंज जैसे इलाकों में पहली बार 1500 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। 

खबर के अनुसार 7 जुलाई को रथयात्रा से पहले पूरे 18 किमी रूट को सीसीटीवी कैमरों से लैस किया जाएगा। इसको लेकर तैयारी की जा रही हैं। फिलहाल इस रथयात्रा मार्ग पर पुलिस प्रशासन के द्वारा 348 सीसीटीवी कैमरे लगाए जा चुके हैं। अन्य जगहों पर जल्द ही लगाया जायेगा। 

आपको बता दें की क्राइम ब्रांच की टीम ने अहमदाबाद के इस रूट की सभी दुकानों, पोला, सोसायटी के सदस्यों के साथ बैठक की हैं। साथ ही साथ दुकानदारों, सोसायिटी के लोगों से भी अपनी-अपनी जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की अपील की हैं।

दरअसल इन इलाकों में कोई आपातकालीन स्थिति उत्पन्न होती है तो बदमाशों को भागने का मौका नहीं मिलेगा और पुलिस सीसीटीवी की मदद से बदमाशों को आसानी के साथ पकड़ लेगी। इसलिए पुलिस के द्वारा सीसीटीवी लगाने का निर्णय लिया गया हैं।

0 comments:

Post a Comment