बक्सर के रास्ते चलेगी जयनगर-उधना स्पेशल ट्रेन

न्यूज डेस्क: गर्मी के इस मौसम में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने बक्सर के रास्ते जयनगर-उधना स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया हैं। यात्रीगण रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल पर जा कर ऑनलाइन के द्वारा ट्रेन का टिकट बुक कर सकते हैं।

बक्सर के रास्ते चलेगी जयनगर-उधना स्पेशल ट्रेन?

ट्रेन संख्या-09002 : जयनगर-उधना स्पेशल ट्रेन 28 मई को जयनगर से 02.00 बजे प्रस्थान करेगी और 02.45 बजे मधुबनी, 03.50 बजे दरभंगा, 05.10 बजे समस्तीपुर एवं सुबह 06.50 बजे बरौनी पहुंचेगी। 

वहीं, बरौनी से सिमरिया पुल के रास्ते 09.00 बजे मोकामा, 09.35 बजे बख्तियारपुर, 10.20 बजे पटना, 11.25 बजे आरा, 12.30 बजे बक्सर, 13.40 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पहुंचेगी। इसके बाद यह स्पेशल ट्रेन प्रयागराज छिवकी, सतना, कटनी जबलपुर, इटारसी सहित अन्य प्रमुख स्टेशनों पर रूकते हुए 29 मई को 14.30 बजे उधना पहुंचेगी। 

नोट : आप https://www.irctc.co.in/nget/train-search की वेबसाइट पर जा कर टिकट बुक कर सकते हैं। इस ट्रेन में स्लीपर क्लास के 20 कोच लगेंगे।

0 comments:

Post a Comment