इन पुरुषों को होता है शीघ्रपतन की समस्या, जानिए

Men's Health:  शीघ्रपतन एक ऐसी समस्या हैं, जिसमे पुरुष संभोग के दौरान अपने या अपने साथी की इच्छा से पहले स्खलित हो जाते हैं। इस समस्या के कारण पुरुषों की यौन जीवन प्रभावित होती हैं और पुरुष तनाव और चिंता में रहने लगते हैं।

इन पुरुषों को होता है शीघ्रपतन की समस्या, जानिए?

1 .वैसे पुरुष जो अधिक शराब और सिगरेट का सेवन करते हैं उनमे शीघ्रपतन की समस्या सबसे ज्यादा देखने को मिलती हैं।

2 .कुछ पुरुषों को असामान्य हार्मोन स्तर के कारण शीघ्रपतन की समस्या का सामना करना पड़ता हैं। ऐसे में पुरुषों को अपने खानपान पर ध्यान देनी चाहिए। 

3 .मोटापे के कारण भी पुरुषों में शीघ्रपतन की समस्या जन्म ले लेती हैं और पुरुष लंबे समय तक यौन क्रिया का आनंद नहीं ले पाते हैं। 

4 .जंक फूड के अधिक सेवन, दवाईयों का अधिक सेवन और तनाव के कारण भी पुरुषों में शीघ्रपतन की समस्या होने लगती हैं। 

5 .नींद की कमी, बढ़ती उम्र और कुछ आनुवंशिक कारण जो तंत्रिकाओं के बीच संकेतन को प्रभावित करते हैं। उससे भी शीघ्रपतन होते हैं।

0 comments:

Post a Comment