क्या लिंग वृद्धि के लिए कोई प्रभावी उपचार है, जानिए

Men's Health: आज के समय में बहुत से पुरुष अपनी लिंग के आकर को लेकर तनाव महसूस करते हैं। लेकिन एक शोध में ये साबित हुआ हैं की शारीरिक संबंध के दौरान महिला के बेहतर ऑर्गन के लिए लिंग का आकर बिल्कुल भी मायने नहीं रखता हैं। 

क्या लिंग वृद्धि के लिए कोई प्रभावी उपचार है, जानिए?

क्या कहता है रिसर्च : एक शोध के अनुसार पुरुषों के लिंग का आकर 18 से 21 साल की उम्र तक ही बढ़ता हैं। उसके बाद इसके आसार में वृद्धि नहीं होती हैं। बाजार में लिंग वृद्धि के कई उत्पाद भरे पड़े हैं, लेकिन इससे लिंग में कोई खास असर नहीं होता हैं।

विशेषज्ञ सेक्सोलॉजिस्ट बताते हैं की दवाईयों के द्वारा लिंग के इरेक्शन को देर तक बढ़ाया जा सकता हैं। लेकिन लिंग के आकर में वृद्धि नहीं की जा सकती हैं। वहीं,  रिपोर्ट यह भी कहती हैं कि महिलाओं के लिए भी लिंग का आकार मायने नहीं रखता और वे हर आकार से संतुष्ट हैं।

दरअसल लिंग वृद्धि एक पुरुष समस्या नहीं है, लेकिन अगर आप संभोग के दौरान चिंतित और तनावग्रस्त महसूस करते हैं तो आप विशेषज्ञ सेक्सोलॉजिस्ट की सलाह ले सकते हैं। वहीं आपका लिंग छोटा हो, तो आप प्यूबिक हेयर को ट्रिम करें, फिट रहें और व्यायाम करें।

0 comments:

Post a Comment