खबर के अनुसार रूस का नया हवाई रक्षा प्रणाली S-500 Prometey एक ऐसा हथियार हैं जो स्टेल्थ फाइटर जेट, हाइपरसोनिक मिसाइल या फिर अंतरिक्ष में मौजूद सैटेलाइट्स को भी नष्ट कर सकता है। रूस जल्द ही इसे अपनी सेना में शामिल करेगा।
आपको बता दें की रूस के रक्षा मंत्री सर्गेई सोयगू ने जानकारी देते हुए कहा है कि रूसी एयर डिफेंस फोर्सेस को नया हथियार दस बटालियन में तैनात किया जायेगा। इस मिसाइल के तैनात होने से रूस की सेना और भी ताकतवर बन जाएगी।
दरअसल रूस का S-500 Prometey सिस्टम की टारगेट रेंज 600 किलोमीटर की हैं। यह 800 किलोमीटर दूर से अपने टारगेट को सटीकता से पहचान सकता है। वहीं यह मिसाइल प्रणाली एक बार में 10 टारगेट को हिट कर हवा में तबाह कर देती हैं।
0 comments:
Post a Comment