बिहार में ग्रेजुएट छात्राओं को मिलेंगे 50-50 हजार

पटना : बिहार में पढ़ाई करने वाली छात्राओं के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में सरकार के द्वारा ग्रेजुएट छात्राओं को 50-50 हजार रुपये की राशि मिलेगी। ये राशि छात्राओं के सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी।

खबर के अनुसार बिहार शिक्षा विभाग ने जानकारी देते हुए कहा है कि जिन छात्राओं ने स्नातक परीक्षा पास कर ली है और ऑनलाइन आवेदन का सत्यापन भी हो चुका है उनको 50-50 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि जल्द उपलब्ध कराई जाएगी। 

बता दें की बिहार में स्नातक पास होने वाले 54,864 छात्राओं के आवेदनों का सत्यापन कार्य पूरा कर लिया गया हैं। जबकि शेष 16,490 स्नातक पास छात्राओं के आवेदनों का सत्यापन प्रक्रियाधीन है। जल्द ही इसका सत्यापन कार्य भी पूरा कर लिया जायेगा। 

दरअसल मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना के तहत बिहार सरकार द्वारा सभी वर्ग के छात्राओं को स्नातक परीक्षा में सफलता होने पर 50 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाती है। जल्द ही ग्रेजुएट छात्राओं को 50-50 हजार रुपये की राशि दी जाएगी। इसकी तैयारी की जा रही हैं।

0 comments:

Post a Comment