बिहार में क्लर्क/स्टोर कीपर के 921 पदों पर भर्ती

पटना : बिहार में क्लर्क/स्टोर कीपर के 921 पदों पर भर्ती होने वाली हैं। इसके लिए Bihar State Power Holding Company Limited (BSPHCL) द्वारा नोटिश जारी किया गया हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार प्रकाशित नोटिफिकेशन को पढ़ें और आवेदन को पूरा करें। 

पद का नाम :  पदों की संख्या। 

Correspondence Clerk: कुल 806 पद।

Store Assistant:  कुल 115 पद। 

योग्यता : इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की योग्यता किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक पास होनी चाहिए। 

आयु सीमा : इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 37 वर्ष निर्धारित किया गया हैं। 

आवेदन शुल्क :  UR/ EBC/ BC Candidates के लिए आवेदन शुल्क 1500/- रुपया, SC/ ST of Bihar domicile/ Divyang (in any category)/Female of Bihar domicile Candidates के लिए 375/- रुपया। 

चयन प्रक्रिया : भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन एग्जाम के द्वारा होगा। अधिक जानकारी के लिए नोटिश देखें। 

आधिकारिक वेबसाइट : https://www.bsphcl.co.in/

आवेदन की तिथि : 1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर 2024 तक।

0 comments:

Post a Comment