खबर के अनुसार मध्य महाराष्ट्र के ऊपर चक्रवाती परिसंचरण की सक्रियता के कारण गुजरात में अगले तीन दिन तक भारी बारिश की संभावना जताई गई हैं। राज्य के कई जिलों में गरज चमक के साथ मूसलाधार बारिश हो सकती हैं और एक दो स्थान पर बिजली गिर सकती हैं।
बता दें की अगले तीन दिनों तक खासकर दक्षिण गुजरात और सौराष्ट्र के जिलों में गरज के साथ भारी बारिश की संभावना है। जबकि मध्य गुजरात यानी अहमदाबाद समेत आसपास के जिलों में गरज के साथ मध्यम से भारी बारिश हो सकती है।
मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो चक्रवाती परिसंचरण के चलते आज दक्षिण गुजरात के जिलों में भारी से भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं सौराष्ट्र में भी कुछ जिलों में भारी बारिश की संभावना है। आज वलसाड में रेड और सूरत, नवसारी, तापी, डांग जैसे जिलों में येलो अलर्ट घोषित किया गया है।
0 comments:
Post a Comment