बिहार के 5 जिलों में बारिश और वज्रपात का अलर्ट

पटना: बिहार में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के पांच जिलों में बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया हैं। साथ ही साथ इन जिलों में रहने वाले लोगों को सावधान रहने के निर्देश दिए गए हैं।

खबर के अनुसार आज यानि की सोमवार को बिहार के पूर्वी व पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण में मेघ गर्जन की चेतावनी जारी किया गया हैं। इन जिलों में एक दो स्थान पर गरज के साथ हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना दिखाई दे रही हैं। 

वहीं, इन जिलों के अलावे पटना सहित प्रदेश में बादलों की आवाजाही जारी रहेगी। जबकि एक दो स्थान पर आसमानी बिजली भी गिर सकती हैं। इसलिए खराब मौसम के दौरान खुले में जानें से बचें और हरे पेड़-पौधें और बिजली के खम्भे से दूर रहे। 

मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो  प्रदेश के ऊपर धनुषाकार ट्रफ लाइन व चक्रवातीय परिसंचरण के कारण वर्षा में तेजी आई थी। हालांकि, अब मानसून के विदाई का समय आ गया है। अब एक दो दिन बाद राज्य में बारिश का सिलसिला खत्म हो जायेगा। 

0 comments:

Post a Comment