खबर के अनुसार उत्तर प्रदेश के राजस्व विभाग में काम करने वाले लेखपाल अमीन राजस्व निरीक्षक और नायब तहसीलदार सहित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को सफेद शर्ट और ब्लेजर पहनना होगा और शर्ट पर परिषद का प्रतीक चिह्न लगाना होगा।
बता दें की सरकार ने यह निर्णय परिषद की अलग पहचान बनाने के लिए लिया है। ताकि कर्मचारियों की पहचान आसानी से किया जा सके। इस नए ‘ड्रेस कोड’ का पालन करने से आसानी से यह पता चल सकेगा कि वह राजस्व परिषद के कर्मचारी हैं।
दरअसल इस सन्दर्भ में परिषद के विशेष कार्याधिकारी सुनील कुमार झा ने सभी मंडलायुक्तों व जिलाधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं। साथ ही इसे लागू कराने को कहा हैं ताकि कर्मचारियों की पहचान करना आसान हो। वहीं, कार्यालय के पत्राचार में इस्तेमाल होने वाले पत्र पर भी प्रतीक चिह्न का प्रयोग करने के निर्देश दिए गए हैं।
0 comments:
Post a Comment