यूपी के इन 14 शहरों में बनेगा हाईटेक ग्रीन रोड

लखनऊ: यूपी के 14 शहरों में हाईटेक ग्रीन रोड बनाने का निर्णय एक महत्वपूर्ण कदम है। यह न केवल ट्रैफिक प्रबंधन में सुधार करेगा, बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी योगदान देगा। ग्रीन रोड में कार-बाइक के साथ साइकिल और पैदल चलने वालों के लिए भी रास्‍ता बनाया जाएगा।

खबर के अनुसार अर्बन रोड इन्‍फ्रास्‍ट्रक्‍चर डेवलपमेंट एजेंसी ने इसके लिए मेरठ शहर का चुनाव किया है। जहां सबसे पहले ग्रीन रोड का निर्माण होगा। पश्चिमी यूपी के औद्योगिक शहर मेरठ में 2.15 किलोमीटर लंबा ग्रीन रोड बनाने की तैयारी चल रही हैं। 

बता दें की मेरठ के बाद राजधानी लखनऊ में भी ग्रीनरोड का निर्माण किया जायेगा। इसके अलावे राज्य के अन्य 14 शहरों में भी इसतरह के रोड बनाये जाएंगे। यह प्रदेश की ऐसी सड़क होगी जिसका इस्‍तेमाल वाहन चलाने से लेकर साइकिल और पैदल चलने वाले भी कर सकेंगे। 

दरअसल उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की अगुवाई में इस प्रोजेक्‍ट का खाका तैयार किया गया है। साथ ही इसके निर्माण की हरी झंडी मिल गई हैं। सबसे पहले ग्रीन रोड का निर्माण उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर में किया जायेगा। इसके बाद अन्य शहरों में बनाया जायेगा।

0 comments:

Post a Comment