पटना: बिहार में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में पटना से लेकर बेतिया तक फोरलेन सड़क बनाया जायेगा। इसके लिए टेंडर पूरा कर लिया गया हैं। जल्द ही इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू किया जायेगा।
खबर के अनुसार यह पटना-बेतिया फोरलेन सड़क की दूरी 167 किलोमीटर होगी। इसके निर्माण से छह जिले के लोगों को सीधा फायदा होगा। साथ ही साथ लोगों का आवागवन भी बेहतर हो जायेगा। इसके निर्माण पर 5800 करोड़ रुपये खर्च किये जाएंगे।
बता दें की यह फोरलेन सड़क पटना में एम्स गोलंबर से शुरू होगा और दीघा के जेपी सेतु होते हुए यह सड़क बकरपुर से मानिकपुर, साहेबगंज, केसरिया एवं अरेराज होते हुए बेतिया के निकट एनएच 727 से जुड़ेगा। इसकी तैयारी की जा रही हैं।
दरअसल पटना में जेपी सेतु के समानांतर बनने वाली छह लेन पुल भी इसी सड़क का हिस्सा है। 6.92 किलोमीटर लंबे इस पुल की लागत 2221.47 करोड़ बताई जा रही है। इसके निर्माण से पटना से सारण, वैशाली, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण एवं पश्चिमी चंपारण का सीधा संपर्क होगा।
0 comments:
Post a Comment