खबर के अनुसार कानपुर डिफेंस कॉरिडोर के प्रथम चरण में अडाणी समेत तीन उद्योगों को जगह दी गई थी। हालांकि, अडाणी के अलावा फिलहाल कोई उद्योग नहीं लग सका है। लेकिन अब डिफेंस कॉरिडोर के विस्तार करते हुए दूसरे चरण में जमीन का अधिग्रहण किया जायेगा।
बता दें की कानपुर के नर्वल तहसील के गोपालपुर, दौलतपुर और मोहीपुर गांव में दूसरे चरण में डिफेंस कॉरिडोर का विस्तार होगा। इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कराई गई है। इसको लेकर निर्देश भी दिए गए हैं।
दरअसल कानपुर जिला प्रशासन ने डिफेंस कॉरिडोर के दूसरे चरण के लिए जमीन अधिग्रहण की कवायद शुरू की हैं। इसके लिए किसानों से बात की जा रही है, ताकि जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया को पूरा किया जा सके और फिर डिफेंस कॉरिडोर का विस्तार किया जा सके।
0 comments:
Post a Comment