यूपी में बनने जा रहा नया ग्रीन फील्ड एक्‍सप्रेस-वे

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक यूपी को हरियाणा से जोड़ने के लिए एक और नया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे का निर्माण किया जायेगा। इसको लेकर तैयारी शुरू हो गई हैं। 

खबर के अनुसार यह नया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से हरियाणा के पलवल के बीच बनेगा। करीब 32 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेस-वे के निर्माण पर 2300 करोड़ रुपये खर्च किये जाएंगे। इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू हो चुकी हैं। 

बता दें की यह एक्सप्रेस-वे  ग्रेटर नोएडा के टप्‍पल में यमुना एक्‍सप्रेसवे से और पलवल में ईस्‍टर्न पेरीफेरल के इंटरचेंज से जुड़ेगा। इसके निर्माण से अलीगढ़ से दिल्‍ली-एनसीआर होते हुए पलवल तक जाना आसान हो जाएगा। इससे बिजनेस व्यापार करने वालों को काफी फायदा होगा।

वहीं, इसके निर्माण होने से अलीगढ़ से आगरा, मथुरा, नोएडा, दिल्‍ली, गुरुग्राम और पलवल तक का सफर सुगम हो जायेगा। इसके निर्माण के लिए अलीगढ के करीब 23 गांवों में जमीन का अधिग्रहण किया जायेगा। इसकी तैयारी की जा रही हैं।

0 comments:

Post a Comment