यूपी में इन किसानों को 40 हजार देगी सरकार

वाराणसी: उत्तर प्रदेश में खेती करने वाले किसानों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में मखान के पैदावार को बढ़ाने के लिए सरकार ने बड़ा फैसला लिया हैं। इसके तहत राज्य के किसानों को 40 हजार की सब्सिडी दी जाएगी। 

खबर के अनुसार मखाना की खेती के लिए वाराणसी के सभी 8 ब्लॉक से किसानों का चयन हुआ है। यूपी सरकार मखान की खेती के लिए इन किसानों को मदद करेगी और उन्हें अनुदान देगी। शुरुआत में 10 हेक्टेयर के क्षेत्रफल में इसकी खेती की जाएगी। 

बता दें की मखाने की खेती के लिए प्रति हेक्टेयर करीब 80 हजार रुपये की लागत आती है। इसमें मखाने की खेती करने वाले किसानों को इसका 50 फीसदी यानी 40 हजार रुपये उद्यान विभाग की तरफ से सब्सिडी दी जाएगी। इसको लेकर निर्देश दिए गए हैं। 

दरअसल मखाने की खेती से न सिर्फ राज्य के किसान मोटी कमाई कर सकेंगे बल्कि इससे पर्यावरण और जल संरक्षण का काम भी होगा। मखाना की मांग पूरी दुनिया में तेजी से बढ़ रही हैं। ऐसे में यहां के किसान इसकी खेती कर अच्छी कमाई कर सकते हैं।

0 comments:

Post a Comment