दिवाली से पहले गरीबों को यूपी सरकार का तोहफा

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में रहने वाले गरीब वर्ग के लोगों को दीवाली से पहले बड़ा तोहफा मिलने जा रहा हैं। इसको लेकर विभाग के स्तर पर तैयारी की जा रही हैं। बहुत जल्द यूपी सरकार के द्वारा गरीबों के लिए तोहफे का एलान किया जा सकता हैं।

दिवाली से पहले गरीबों को यूपी सरकार का तोहफा। 

1 .योगी आदित्यनाथ की सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की पात्रता शर्तों में बदलाव किया है। इसको लेकर निर्देश दिए गए हैं। 

2 .उत्तर प्रदेश में अब हर महीने 15,000 रुपये कमाने वाले भी पीएम आवास योजना का लाभ उठा सकेंगे। अभी तक10 हजार रुपये कमाने वालों को ही इसका लाभ मिलता था। 

3 .उत्तर प्रदेश में जिन लोगों के पास दो कमरों का कच्चा मकान, फ्रिज और दोपहिया वाहन भी होगा, उन्हें भी पीएम आवास का लाभ मिलेगा। 

4 .पीएम आवास योजना के लाभुकों का चयन करने के लिए गांव स्तर पर खुली बैठकें आयोजित की जाएंगी और लोगों का चयन किया जायेगा। 

5 .ग्रामीण क्षेत्र में पीएम आवास योजना का लाभ पाने वालों को गांव, विकास खंड एवं जिला स्तर पर सत्यापन किया जाएगा और फिर इसका लाभ मिलेगा।

0 comments:

Post a Comment