बिहार में मशरूम की खेती के लिए मिलेंगे 10 लाख

पटना: बिहार में खेती करने वाले किसानों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार सरकार राज्य में मशरूम की खेती के लिए किसानों को 10 लाख रुपये तक अनुदान देगी। इसका लाभ लेने के लिए किसान ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

खबर के अनुसार राज्य में मशरूम के पैदावार को बढ़ाने के लिए सरकार ने किसानों को बंपर सब्सिडी देने का एलान किया हैं। इससे किसानों को मशरूम की खेती करने में आसानी होगी। साथ ही साथ इससे राज्य के किसानों की आय में भी बढ़ोत्तरी होगी। 

बता दें की बिहार सरकार किसानों को मशरूम की खेती पर 50 फीसदी तक सब्सिडी दे रही है। अगर किसान की लागत मशरूम की खेती के लिए 20 लाख रुपये तक होगी तो राज्य सरकार के द्वारा उसका 50 फीसदी सब्सिडी के तौर पर दिया जायेगा। 

दरअसल बिहार सरकार द्वारा एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के तहत किसानों को मशरूम की खेती करने पर अधिकतम इकाई लागत 20 लाख रुपये रखी गई। इसपर सरकार के द्वारा 10 लाख की सब्सिडी दी जाएगी। इसका लाभ लेने के लिए आवेदन करें।

0 comments:

Post a Comment