बिहार जमीन सर्वे में ऐसे भरें 'वंशावली' फॉर्म, जानिए

पटना: बिहार में इस समय जमीन सर्वे का काम चल रहा हैं। इस सर्वे में जिनके पास पुश्तैनी जमीन हैं, उन लोगों के लिए वंशावली फॉर्म भरना अनिवार्य हैं। प्रपत्र 3 फॉर्म में जमीन मालिक या आवेदक को अपनी वंशावली के बारे में जानकारी देनी होती है। 

बता दें की यदि आप पुश्तैनी जमीन के खातियान धारक हैं या उनके उत्तराधिकारी हैं और अपने नाम पर खाता खुलवाना चाहते हैं तो आपको प्रपत्र 3 फॉर्म में अपनी वंशावली के बारे में जानकारी देनी होगी। इसमें सभी उत्तराधिकारियों के नाम की सही जानकारी दर्ज करनी होगी। 

विभाग ने कहा है की यह भी एक तरह का स्व-घोषणा पत्र है, इसलिए आपको इसके लिए पंचायत या किसी सरकारी दफ्तर में जाकर वंशावली बनवाने की जरूरत नहीं है। आप इस फॉर्म को सर्वे शिविर में जमा करें, इसे ग्राम सभा में सत्यापित किया जायेगा।

वंशावली फॉर्म डाउनलोड करें : https://dlrs.bihar.gov.in/docs/Form/Prapatra_3_1.pdf

बिहार जमीन सर्वे में ऐसे भरें 'वंशावली' फॉर्म, जानिए?

1 .सबसे पहले आपको अंचल और जिला का नाम भरना हैं। 

2 .इसके बाद नाम और जमीन के खातियान धारक से संबंध, ग्राम, थाना, अंचल, जिला और जाति भरना हैं।

3 .अब पिता का नाम, ग्राम, राजस्व ग्राम, अंचल, जमाबंदी संख्या, खेसरा संख्या, रकबा, लगान आदि की डिटेल्स भरना हैं।

0 comments:

Post a Comment