खबर के अनुसार इस योजना के तहत उत्तर प्रदेश की महिलाओं को ई-रुपी वाउचर जारी किए जाते हैं, जिससे वे बिना किसी खर्च के अल्ट्रासाउंड करा सकती हैं। एक आंकड़े के मुताबिक यूपी में अब तक कुल 14 लाख से अधिक वाउचर जारी किए जा चुके हैं।
बता दें की यूपी सरकार के इस योजना का सबसे अधिक लाभ आजमगढ़, आगरा और बदायूं जैसे जिलों में देखने को मिल रहा है। यह योजना न केवल गर्भवती महिलाओं के लिए आर्थिक बोझ को कम कर रही है, बल्कि स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता और गुणवत्ता में भी सुधार ला रही है।
इस पहल के जरिए राज्य सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुँच को और भी सुलभ और सस्ता बनाने का प्रयास किया है, ताकि हर महिला को समय पर और सही इलाज मिल सके। दरअसल यूपी सरकार ने निजी अल्ट्रासाउंड केंद्र पर यह सुविधा 2023 में शुरू किया था।
0 comments:
Post a Comment