बिहार के इन 5 जिलों में खुलेंगे नए टेक्नोलॉजी सेंटर

पटना: बिहार में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक केंद्र की मोदी सरकार बिहार को एक और महत्वपूर्ण तोहफा देने जा रही है। केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग (MSME) मंत्रालय ने बिहार में पांच नए टेक्नोलॉजी एक्सटेंशन सेंटर खोलने की मंजूरी दे दी है। 

खबर के अनुसार ये सेंटर बिहार के विभिन्न जिलों में खोले जाएंगे, जिनमें राजगीर, रोहतास, पूर्णिया, दरभंगा और सारण जिले शामिल हैं। इन टेक्नोलॉजी एक्सटेंशन सेंटरों का संचालन जमशेदपुर स्थित इंडस्ट्रियल डिज़ाइन और टेक्नोलॉजी रिसर्च (IDTR) के माध्यम से किया जाएगा। 

बता दें की केंद्र सरकार में केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने इस खबर की पुष्टि करते हुए अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) अकाउंट पर लिखा कि MSME मंत्रालय ने इन सेंटरों को खोलने की मंजूरी दी है, जो बिहार के इन जिलों में तकनीकी शिक्षा और सहायता प्रदान करेंगे। 

दरअसल केंद्र सरकार द्वारा लिए गया ये कदम बिहार में उद्योगों की विकास दर को बढ़ाने और वहाँ के स्थानीय उद्यमियों को नई तकनीकी जानकारी और उपकरण प्रदान करने में मदद करेगा। खासकर इसे  राजगीर, रोहतास, पूर्णिया, दरभंगा और सारण जिले के लोगों को सबसे ज्यादा फायदा होगा।

0 comments:

Post a Comment