यूपी से चलने वाली ये ट्रेनें 2 मार्च तक रहेंगी रद्द, देखें पूरी लिस्ट?

लखनऊ: पूर्वोत्तर रेलवे ने कोहरे के चलते 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक 22 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इसका कारण यह है कि कोहरे में ट्रेनों की गति कम हो जाती है, जिससे ट्रैक की क्षमता पर दबाव पड़ता है और इसे देखते हुए ट्रेनों की संख्या घटानी पड़ती है। इसके अलावा, कुछ ट्रेनों के फेरे भी कम किए गए हैं, और कुछ कम ऑक्यूपेंसी वाली ट्रेनों को रद्द किया गया है।

खबर के अनुसार इन ट्रेनों की रद्दीकरण और परिवर्तन से यात्रियों को समय से पहले जानकारी देने का प्रयास किया गया है, ताकि वे वैकल्पिक यात्रा व्यवस्था कर सकें। इसलिए यात्रीगण यात्रा से पहले रेलवे की वेबसाइट पर जा कर ट्रेनों की डिटेल्स चेक कर लें। 

रद्द की गई प्रमुख ट्रेनों की सूची इस प्रकार है:

ट्रेन नंबर 12583/84 लखनऊ जं.-आनन्द विहार टर्मिनल: 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक। 

ट्रेन नंबर 12595/96 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनल: 2 दिसंबर से 28 फरवरी तक। 

ट्रेन नंबर 15057/58 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनल: 4 दिसंबर से 27 फरवरी तक। 

ट्रेन नंबर 15059/60 लालकुआं-आनन्द विहार टर्मिनल: 3 दिसंबर से 27 फरवरी तक। 

ट्रेन नंबर 14615/16 लालकुआं-अमृतसर एक्सप्रेस: 7 दिसंबर से 22 फरवरी तक। 

ट्रेन नंबर 14617/18 पूर्णिया कोर्ट-अमृतसर एक्सप्रेस: 1 दिसंबर से 2 मार्च तक। 

ट्रेन नंबर 12538/37 प्रयागराज रामबाग-मुजफ्फरपुर: 2 दिसंबर से 8 जनवरी तक। 

ट्रेन नंबर 12209/10 कानपुर सेंट्रल-काठगोदाम: 2 दिसंबर से 24 फरवरी तक। 

ट्रेन नंबर 15081/82 नकहा जंगल-गोमतीनगर: 1 दिसंबर से 1 मार्च तक। 

ट्रेन नंबर 14213/14 वाराणसी जं.-बहराइच: 1 दिसंबर से 1 मार्च तक। 

ट्रेन नंबर 14523/24 बरौनी-अंबाला कैंट: 3 दिसंबर से 27 फरवरी तक। 

0 comments:

Post a Comment