दुनिया में इन देशों के पास हैं 'एयरक्राफ्ट कैरियर'

नई दिल्ली: एयरक्राफ्ट कैरियर (Aircraft Carrier) एक प्रकार का सैन्य जहाज होता है, जिसे विशेष रूप से लड़ाकू विमानों को सागर के ऊपर उड़ाने और लैंड करने के लिए डिज़ाइन किया जाता है। यह समुद्र में एक मिलिट्री बेस की तरह काम करता हैं। 

बता दें की एयरक्राफ्ट कैरियर पर लड़ाकू विमान, हेलीकॉप्टर, और अन्य प्रकार के एयरक्राफ्ट को लॉन्च और लैंड किया जा सकता है। एक एयरक्राफ्ट कैरियर पर सामान्यतः 30 से 100 विमान हो सकते हैं। यह इतने बड़े होते हैं की युद्ध में किसी भी देश को हरा सकते हैं। इसपर कई तरह की घातक हथियार मौजूद होती हैं। 

दुनिया में इन देशों के पास हैं 'एयरक्राफ्ट कैरियर'.

अमेरिका: अमेरिका के पास 11 परमाणु शक्ति से संचालित एयरक्राफ्ट कैरियर हैं, जो सुपरकैरियर के रूप में जाने जाते हैं। यह दुनिया में सबसे ज़्यादा हैं, और अमेरिकी नौसेना की ताकत का मुख्य प्रतीक हैं। इसपर अमेरिका के आधुनिक फाइटर जेट और हथियार तैनात रहते हैं।

चीन: चीन के पास 3 एयरक्राफ्ट कैरियर हैं, जिनमें सबसे नया टाइप 003 फुजियान है, जो अभी समुद्री परीक्षणों से गुजर रहा है। यह संकेत करता है कि चीन अपनी नौसैनिक ताकत को और बढ़ाने की दिशा में काम कर रहा है। लेकिन अभी अमेरिका से काफी पीछे हैं।

भारत: भारत के पास 2 एयरक्राफ्ट कैरियर हैं। इनमें से एक रूस से खरीदा गया था (आईएनएस विक्रमादित्य), और दूसरा स्वदेशी तकनीक पर आधारित है (आईएनएस विक्रांत)। भारत अपनी नौसैनिक ताकत को बढ़ा रहा है और स्वदेशी निर्माण को प्रोत्साहित कर रहा है।

इटली, जापान, यूनाइटेड किंगडम: इन देशों के पास 2-2 एयरक्राफ्ट कैरियर हैं, और इनमें से कुछ ने अपने मौजूदा एयरक्राफ्ट कैरियर को अपग्रेड या मॉडिफाई किया है, जैसे जापान ने अपने जेएस कागा को हेलीकॉप्टर कैरियर से एयरक्राफ्ट कैरियर में बदल दिया है।

फ्रांस और रूस: फ्रांस और रूस के पास सिर्फ 1-1 एयरक्राफ्ट कैरियर हैं, लेकिन फ्रांस एक नया एयरक्राफ्ट कैरियर बनाने की योजना बना रहा है। रूस का एयरक्राफ्ट कैरियर "एडमिरल कुजनेत्सोव" काफी पुराना है और इसका इस्तेमाल कम होता है।

0 comments:

Post a Comment