खबर के अनुसार सम्राट चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस परियोजना के तहत सहरसा में मत्स्यगंधा झील के क्षेत्र में कई आकर्षक संरचनाएं बनाई जाएंगी। जिसमे मत्स्यगंधा झील के क्षेत्र में गोलाकार ग्लास ब्रिज, घाट, टॉयलेट ब्लॉक, फूड कोर्ट, पार्किंग, म्यूजिकल फाउंटेन, लाइट एंड साउंड शो और सेल्फी प्वाइंट जैसी सुविधाएं शामिल हैं।
इससे क्षेत्रीय पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय लोगों को हस्तशिल्प, होटल, परिवहन जैसे क्षेत्रों में रोजगार के हजारों अवसर मिलेंगे। यह परियोजना उत्तर और दक्षिण बिहार में पर्यटन उद्योग को और मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से की जा रही है, जिसके लिए कुल 147.12 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है।
दरअसल सहरसा में मत्स्यगंधा झील के क्षेत्र में कई आकर्षक संरचनाएं बनाने से पर्यटकों में वृद्धि होगी। साथ ही साथ देश दुनिया में इस क्षेत्र का नाम होगा। इससे स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे और इन इलाकों के विकास में भी तेजी आएगी।
0 comments:
Post a Comment