खबर के अनुसार जिला उद्यान अधिकारी, दिनेश कुमार अरुण ने बताया कि केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना के तहत राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के माध्यम से किसानों को खेती से जुड़ा लाभ दिया जा रहा है। योजना के तहत किसानों को उच्च गुणवत्ता वाले हाइब्रिड बीज दिए जा रहे हैं, जिसमें फूल गोभी, पत्ता गोभी, हरी मिर्च, शिमला मिर्च, खीरा और टमाटर शामिल हैं।
बता दें की किसान इस बीज को प्राप्त करने के लिए उद्यान विभाग में रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के 10 से 15 दिन के भीतर उन्हें नि:शुल्क बीज मिल जाएगा। इन बीजों की गुणवत्ता बहुत अच्छी है, जिससे फसल की पैदावार बढ़ती है और किसानों को अधिक मुनाफा होता है।
दरअसल यह योजना किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है, जिससे उनकी आय दोगुनी हो सके। यदि प इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आप विभाग की वेबसाइट पर जा कर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा करें।
0 comments:
Post a Comment