JOB: 10वीं-12वीं पास के लिए 51 पदों पर भर्ती

JOB: 10वीं-12वीं पास के लिए 51 पदों पर भर्ती निकली हैं। इसके लिए Indo-Tibetan Border Police Force (ITBP) द्वारा नोटिश जारी किया गया हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार प्रकाशित नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ें और आवेदन करें।

पद का नाम :   पदों की संख्या। 

Head Constable Motor Mechanic: कुल 07 पद। 

Constable Motor Mechanic: कुल 44 पद। 

योग्यता : इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की योग्यता पदों के अनुसार 10वीं, 12वीं, आईटीआई आदि पास होनी चाहिए। 

आयु सीमा : इन पदों पर आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 25वर्ष निर्धारित किया गया हैं। 

आवेदन शुल्क : Gen /  OBC / EWS के लिए आवेदन शुल्क 100/- रुपया, जबकि SC / ST / Exs के लिए 0/- और All Category Female के लिए 0/-

आवेदन प्रक्रिया : इच्छुक और योग्य उम्मीदवार Indo-Tibetan Border Police Force (ITBP) की वेबसाइट पर जा कर नोटिश को पढ़ें और आवेदन करें। 

आधिकारिक वेबसाइट : https://recruitment.itbpolice.nic.in/rect/index.php

आवेदन की अंतिम तिथि : 21 जनवरी 2025

0 comments:

Post a Comment