योगी आदित्यनाथ गुरुवार, 23 जनवरी से दिल्ली में चुनाव प्रचार करेंगे। उनके नेतृत्व में पार्टी पूरे जोर-शोर से आगामी चुनावी लड़ाई में उतरने के लिए तैयार है। सीएम योगी दिल्ली के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में 14 जनसभाएं करेंगे। इन जनसभाओं के माध्यम से मुख्यमंत्री भाजपा प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेंगे।
बता दें की उनकी पहली जनसभा 23 जनवरी को किराड़ी विधानसभा के दुर्गा चौक प्रेम नगर में होगी, जो साढ़े तीन बजे से शुरू होगी। यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भाजपा के उम्मीदवार बजरंग शुक्ला के पक्ष में प्रचार करेंगे। बजरंग शुक्ला सुलतानपुर के निवासी हैं और इस क्षेत्र में पूर्वांचल के लोगों की बड़ी संख्या है।
इसके बाद, मुख्यमंत्री की दूसरी जनसभा 23 जनवरी को ही शाम 4:50 बजे करोल बाग विधानसभा के देवनगर में होगी, जहां भाजपा प्रत्याशी दुष्यंत गौतम के लिए मुख्यमंत्री वोट मांगेंगे। जनकपुरी विधानसभा के 40 फुटा रोड पंखा रोड पर योगी आदित्यनाथ की तीसरी जनसभा होगी, जो शाम 6 बजे से आयोजित होगी। यहां भाजपा के उम्मीदवार आशीष सूद के समर्थन में योगी प्रचार करेंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 23 जनवरी से 1 फरवरी तक 14 जनसभाएं करने वाले हैं, जिनमें 28 और 30 जनवरी तथा 1 फरवरी को भी योगी दिल्ली में होंगे। चुनावी प्रचार के दौरान योगी आदित्यनाथ दिल्ली के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में जनसभाओं को संबोधित करेंगे, जिनमें घोंडा, शाहदरा, उत्तम नगर, द्वारका, बिजवासन, पालम, राजेंद्र नगर और पटपड़गंज जैसे क्षेत्रों में भाजपा प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेंगे।
0 comments:
Post a Comment