यूपी के इस जिले में 30 जनवरी तक स्कूल बंद

न्यूज डेस्क: यूपी के प्रयागराज से एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में महाकुंभ के दौरान होने वाले मौनी अमावस्या स्नान के मद्देनजर प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। इस दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के अनुमान के चलते, प्रशासन ने शहर के विभिन्न सरकारी दफ्तरों और स्कूलों में अवकाश की घोषणा की है।

खबर के अनुसार प्रयागराज में मौनी अमावस्या पर श्रद्धालुओं की भारी तादाद की संभावना को देखते हुए, प्रशासन ने इस दिन की सुरक्षा को लेकर विशेष इंतजाम किए हैं। अनुमान है कि इस दिन करीब 10 करोड़ श्रद्धालु गंगा नदी में आस्था की डुबकी लगाएंगे। 

बता दें की इस विशेष दिन को लेकर प्रशासन ने प्रयागराज के इलाहाबाद हाईकोर्ट, केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण (कैट), जिला न्यायालय और नगर क्षेत्र के सभी स्कूलों में 28 जनवरी से 30 जनवरी तक अवकाश घोषित किया है। इसको लेकर दिशा निर्देश भी जारी कर दिया गया हैं।

जिले के बारहवीं तक के सभी स्कूलों में 28 से 30 जनवरी तक छुट्टी रहेगी। जिला विद्यालय निरीक्षक पीएन सिंह ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। वहीं, जिला कचहरी में 28 और 29 जनवरी को अवकाश रहेगा। जिला अधिवक्ता संघ के मंत्री दिनेश चंद्र पांडे ने बताया कि 29 जनवरी को पहले से अवकाश घोषित था, लेकिन 28 जनवरी को भी विशेष रूप से अवकाश घोषित किया गया है।

0 comments:

Post a Comment