इस भर्ती प्रक्रिया के तहत राजकीय, अनुदानित, पीपीपी मॉडल और निजी पॉलीटेक्निक संस्थानों में प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी इस परीक्षा में भाग ले सकते हैं। एक अभ्यर्थी अधिकतम तीन ग्रुप्स में आवेदन कर सकता है। इस प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए प्रदेश के सभी पॉलीटेक्निक संस्थानों में हेल्प सेंटर स्थापित किए गए हैं, जहां अभ्यर्थी आवेदन के दौरान मदद ले सकते हैं।
बता दें की इस प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 15 जनवरी 2025 से शुरू हो गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की आधिकारिक वेबसाइट www.jeecup.admissions.nic.in पर जाकर ऑनलाइन के द्वारा आवेदन कर सकते हैं।
जेईईसीयूपी के माध्यम से उत्तर प्रदेश में लगभग 1400 पॉलीटेक्निक संस्थानों में डिप्लोमा कोर्सेस में दाखिले होते हैं, जिनमें कुल 2 लाख 28 हजार सीटें उपलब्ध हैं। हर साल लाखों छात्र इस परीक्षा में भाग लेते हैं और विभिन्न तकनीकी पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्राप्त करते हैं।
इस वर्ष आवेदन शुल्क सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 300 रुपये प्रति ग्रुप निर्धारित किया गया है, जबकि अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) के अभ्यर्थियों के लिए यह शुल्क 200 रुपये प्रति ग्रुप होगा। आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी और दिशानिर्देश परिषद की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।
0 comments:
Post a Comment