बिहार में खुला नौकरियों का पिटारा, 12वीं पास को मौका!

पटना: बिहार में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में 12वीं पास के लिए बंपर वैकेंसी निकली हैं। इसके लिए नोटिश भी जारी किया गया हैं। इच्छुक उम्मीदवार नोटिश को पढ़ें और आवेदन को पूरा करें।

पद का नाम : OT Assistant

पदों की संख्या : कुल 1683 पद। 

योग्यता : इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की योग्यता किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं, डिप्लोमा, बीएससी आदि पास होनी चाहिए। 

आयु सीमा : इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष, जबकि अधिकतम आयु सीमा 37 वर्ष निर्धारित किया गया हैं। 

आवेदन शुल्क : General/Backward/Very Backward,Out-of-State Category के लिए 600/-, Disabled,SC/ST, Women (Bihar Residents) Category के लिए 150/- रुपया। 

चयन प्रक्रिया : भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन टेस्ट के द्वारा होगा। इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए नोटिश देखें। 

आवेदन के लिए वेबसाइट : https://cdn3.digialm.com/EForms/configuredHtml/1631/92992/Index.html

आवेदन करने की अंतिम तिथि : 1 अप्रैल 2025

चयनित उम्मीदवारों का वेतन : 5200 -20200 प्रतिमाह।

0 comments:

Post a Comment